हैदराबाद में सीएए के खिलाफ विरोध में शामिल होने से पहले ही भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर हिरासत में लिए गए

हैदराबाद. भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद को नागरिकता कानून (सीएए) और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजंस (एनआरसी) के विरोध में प्रदर्शन से पहले ही हैदराबाद पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पुलिस ने बताया कि चंद्रशेखर लंगरहाउस पुलिस स्टेशन की सीमा में आने वाले इलाके में सीएए-एनआरसी के विरोध में आयोजित प्रदर्शन में शामिल होने वाले थे।पुलिस ने बताया कि प्रदर्शन के लिए अनुमति नहीं ली गई थी। चंद्रशेखर ने हिरासत में लिए जाने की जानकारी ट्वीट कर दी।भीम आर्मी प्रमुख चन्द्रशेखर आज़ाद जी को हैदराबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।— Chandra Shekhar Aazad (@BhimArmyChief) January 26, 2020 दिल्ली में भी चंद्रशेखर को गिरफ्तार किया गया थानागरिकता संशोधन कानून पर प्रदर्शन के दौरान गिरफ्तार किए गए भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर रावण को कुछ दिनों पहले ही दिल्ली की अदालत ने जमानत दी है। अदालत ने चंद्रशेखर को निर्देश दिए हैं कि वे 16 फरवरी तक दिल्ली में कोई भी प्रदर्शन न करें। चंद्रशेखर को 21 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने आरोप लगाए थे कि उन्होंने भड़काऊ भाषण दिए, जिसके बाद दरियागंज में प्रदर्शन के दौरान हिंसा भड़की। भीम आर्मी चीफ 20 दिसंबर को जामा मस्जिद में हुए प्रदर्शन में भी शामिल हुए थे। आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर। -फाइल फोटो

Back to 365NEWSX