पिछले 7 दिनों में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच तीसरी मुठभेड़, अवंतिपोरा में जैश कमांडर समेत 3 आतंकी मारे गए

पुलवामा. दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले केअवंतिपोरा इलाके में शनिवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के 3 आतंकवादी मारे गए। इनमें से एक जैश का एरिया कमांडर बताया जा रहा है। जम्मू-कश्मीर पुलिस के अधिकारी ने कहा- सुरक्षाबलों ने पुख्ता सूचना मिलने के बाद, जैश-ए-मोहम्मद के शीर्ष कमांडर और दो अन्य आतंकियों को घेर लिया था। इसके बाद दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में जैश के तीनों आतंकी मारे गए।जम्मू-कश्मीर के आईजी विजय कुमार ने कहा- मुठभेड़ में 3 आतंकी मारे गए हैं। हमारी जानकारी के मुताबिक, मरने वालों मेंजैश का स्वयंभू कश्मीर चीफ कारि यासिर शामिल है। हमें सूचना मिली थी कि वह श्रीनगर में बड़ा आईईडी विस्फोट करने की योजना बना रहा था। मारे गए अन्य दो आतंकियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। वहीं,चिनार कॉर्प्स के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लन ने कहा- हमें सुबह जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों के बारे में सूचना मिली थी। ये आतंकी 26 जनवरी को किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। इसके बाद संयुक्त ऑपरेशन लॉन्च किया गया।सुबह शुरू हुआ सर्च ऑपरेशनशनिवार सुबह राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर), जम्मू-कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआरपीएफ) के संयुक्त दल ने पुलवामा जिले के त्राल कस्बे से सटे हरिपिरगम में सर्च ऑपरेशन लॉन्च किया था। सुरक्षाबलों ने गांव के सभी रास्ते सील करके घरों की सर्चिंग शुरू की। जब सुरक्षाबल रहवासी इलाके में सर्चिंग कर रहे थे, उसी समय आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में जैश-ए-मोहम्मद का कमांडर और एक अन्य आतंकी मारा गया।पिछले सात दिन में 3 बड़े एनकाउंटरदक्षिण कश्मीर में पिछले सात दिनों में सुरक्षाबलों और आतंकियों के तीसरा बड़ा एनकाउंटर है। 21 जनवरी को पुलवामा जिले के अवंतिपोरा में मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए थे और सेना का एक जवान और जम्मू-कश्मीर पुलिस का स्पेशल पुलिस ऑफिसर (एसपीओ) शहीद हो गया था। 20 जनवरी को शोपियां जिले में एनकाउंटर में हिजबुल मुजाहिदीन के तीन आतंकी मारे गए थे। आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें शनिवार को सुरक्षाबलों ने रहवासी इलाके को घेरकर सर्चिंग शुरू की। सर्चिंग के दौरान आतंकियों ने स्वचालित हथियारों से फायरिंग कर दी। इलाके की निगरानी के लिए हैलीकॉप्टर का इस्तेमाल किया गया।

Back to 365NEWSX