फेसबुक भी अमेजन की तरह लॉन्च करेगी वीडियो स्ट्रीमिंग डिवाइस

गैजेट डेस्क. सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक जल्द ही टीवी स्ट्रीमिंग डिवाइस लॉन्च करने जा रही है। यह डिवाइस अमेजन के पोर्टल टीवी डिवाइस फायर स्टिक जैसा होगा। इस डिवाइस को फेसबुक के पोर्टल डिवाइस की सीरीज के तहत लॉन्च किया जाएगा। वैरायटी मैगजीन में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, इसमें टीवी देखने और ऑगमेंटिड रियल्टी के अलावा कैमरा और वीडियो चैटिंग का फीचर मौजूद होगा। इस डिवाइस के लिए फेसबुक नेटफ्लिक्स, डिज्नी समेत कई थर्ड पार्टी स्ट्रीमिंग सर्विसेज से बातचीत कर सकती है। लोग इन ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का कंटेंट इस डिवाइस के जरिए देख सकेंगे।यह डिवाइस एंड्रॉयड पर काम करेगी। इस डिवाइस का इस्तेमाल यूजर्स अपने फेसबुक अकाउंट के जरिए वीडियो कॉलिंग और चैटिंग भी कर सकेंगे। फेसबुक अपने इस डिवाइस को इस साल के आखिर तक लॉन्च करने की तैयारी में है। साथ ही साथ फेसबुक अपने वीडियो चैट डिवाइस पोर्टल के नए वर्जन को भी लॉन्च कर सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक फेसबुक कंपनी की तरफ से आधिकारिक तौर पर बताया गया है कि वह एक 'पोर्टल' वीडियो चैटिंग डिवाइस लॉन्च करने की तैयारी में है। इस साल के आखिरी महीनों में यह डिवाइस बाजार में आ सकती है। फेसबुक 'पोर्टल' को पिछले साल लॉन्च किया गया था। जिसे कई देशों में बेचा जा रहा है। इसके दो मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध है। 10 इंच डिवाइस की कीमत करीब 199 डॉलर (करीब 14 हजार रुपए) है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Facebook will also launch video streaming like Amazon

Back to 365NEWSX