मोटोरोला का 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाला सस्ता स्मार्टफोन मोटो E6s लॉन्च, 7,999 रु. है कीमत

गैजेट डेस्क. मोटोरोला ने भारत में अपने अफॉर्डेबेल स्मार्टफोन मोटो E6s को लॉन्च कर दिया है। इसे 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के सिंगल वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत 7,999 रुपए है। यह मोटो E-सीरीज का पहला फोन है जिसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। इसी के साथ यह सीरीज का पहला फोन है जिसमें वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले देखने को मिलेगा। फोन में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा मिलेगा। इसमें 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। फोन की पहली सेल 23 सितंबर को 12 बजे से शुरू होगी। इसे फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा। इसे कुछ दिन पहले ही मोटोरोला ने इसे बर्लिन में हुए IFA 2019 ट्रेड शो में मोटो E6 प्लस नाम से पेश किया था। मोटो E6s को कंपनी ने 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के सिंगल वैरिएंट में लॉन्च किया है। इसकी कीमत 7,999 रुपए है। यह रिच क्रानबैरी और पोलिश्ड ग्रेफाइट कलर जैसे दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इसकी पहली सेल 23 सितंबर को 12 बजे से शुरू होगी। इसे फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा। लॉन्चिंग ऑफर के तहत मोटो E6s खरीदने पर जियो अपने ग्राहकों को 2,200 रुपए का कैशबैक और 3,000 रुपए का क्लियरट्रिप वाउचर मिलेगा। डिस्प्ले साइज 6.10 इंच डिस्प्ले टाइप एचडी प्लस डिस्प्ले, 720x1560 पिक्सल रेजोल्यूशन सिम टाइम डुअल सिम ओएस एंड्रॉयड 9 पाई प्रोसेसर मीडियाटेक हीलियो पी22 रैम 3 जीबी/4 जीबी स्टोरेज 32 जीबी/64 जीबी एक्सपेंडेबल मेमोरी 512 जीबी रियर कैमरा 13 मेगापिक्सल+2 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल बैटरी 3000 एमएएच कनेक्टिविटी वाई-फाई 802.11, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस, एफएम रेडियो, माइक्रो यूीएसबी 2.0, 3.5 एमएम ऑडियो जैक सेंसर फिंगरप्रिंट सेंसर (बैक पैनल), एक्सीलेरोमीटर, प्रॉक्सिमिटी डायमेंशन 155.6x73.1x8.6 एमएम वजन 149.7 ग्राम Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Moto E6S and Moto TV launched in India Today know features price specifications and variant details

Back to 365NEWSX